वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
इसे भी पढ़ें (Read Also): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण : संजय गौतम
डीग – डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइके जब्त की हैं। सीकरी थानाधिकारी मुकेश चेची ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में काबान का बास निवासी मुस्ताक पुत्र जुम्मा, चोर गढ़ी निवासी कल्लू उर्फ जमशेद पुत्र नजीर, रायपुर निवासी हकमू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र छुट्टन और गांवड़ी जुरहरा निवासी सद्दा उर्फ सद्दाम पुत्र आकूप शामिल हैं। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एएसआई हरवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एएसआई हरवीर सिंह को सूचना मिली कि रूपवास-कोलरी के पहाड़ की तलहटी पर कुछ बाइक चोर मौजूद हैं। इस सूचना डीएसटी टीम प्रभारी सुल्तान सिंह के साथ अपनी टीम लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस को देखकर चार युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों के पास खड़ी चार मोटरसाइकिलों के बारे में पूछने पर आरोपियों ने उन्हें चोरी का बताया। इसके बाद पुलिस ने चारों बाइकों को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी कुख्यात वाहन चोर हैं। पुलिस को इनसे क्षेत्र में हुई कई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

