कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान की प्रेस वार्ता—महिलाओं के उत्पीड़न पर उठाए गंभीर सवाल, BJP पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने आज प्रेस वार्ता कर महिलाओं के साथ हो रहे लगातार उत्पीड़न मामलों पर भारतीय जनता पार्टी को कड़े सवालों के घेरे में लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि BJP ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, लेकिन उनके ही नेताओं पर बेटियों के उत्पीड़न के मामले सामने आना बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को स्पष्ट तौर पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। चौहान ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लेकिन BJP विधायकों ने कोई समर्थन नहीं दिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदीप चौहान ने ये भी कहा कि ऐसे आरोपों में घिरे विधायक को तुरंत पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए, ताकि महिलाओं के सम्मान पर कोई आंच न आए।
बीजेपी की घोषणाएं सिर्फ चुनाव की तरह—चौहान
प्रेस वार्ता में उन्होंने पिछले छह महीनों में पूर्व BJP सरकार की घोषणाओं पर भी तंज कसा। चौहान ने कहा—
“बीजेपी ने रेबड़ी की तरह घोषणाएं कर डाली—125 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का किराया 50% फ्री, कई संस्थान खोल दिए—पर इससे हिमाचल को करोड़ों का नुकसान हुआ।”
उन्होंने आरोप लगाया कि ये घोषणाएं सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए थीं।
महिलाओं को ₹1500 देने का वादा पूरा होगा—प्रदीप चौहान
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी अपना वादा पूरा करेगी—
“कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि महिलाओं को ₹1500 सम्मान राशि दी जाएगी। हिमाचल की आपदा के कारण आर्थिक बोझ जरूर बढ़ा, लेकिन समय आने पर यह वादा पूरा किया जाएगा।”

इसे भी पढ़ें (Read Also): टीकाकरण के छह घंटे बाद तीन माह की बच्ची की मौत — परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर ने किया इनकार

