*जैसलमेर।(सी आर जैसलमेर)।* स्थानीय श्री मिश्री लाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में देश की आज़ादी के बाद डॉ अम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यावहारिक स्तर पर क्रियान्वयन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान सामाजिक न्याय समानता एवं डॉ अम्बेडकर के विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ललित कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान को लागू किये जाने की स्मृति में आज का महत्वपूर्ण दिन राष्ट्रीय मूल्यों को पुनः याद करने का अवसर है। वर्तमान में संवैधानिक अधिकारों के साथ- साथ संवैधानिक कर्तव्यों का ध्यान रखना चाहिए तभी हम विकसित राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में ज्ञान वर्धन के साथ व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यक्रम का संचालन राम भरत मीणा सहायक आचार्य प्राणी शास्त्र द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संकाय सदस्य गणेश कुमार कैलाश दान रतनू संजीव कुमार वर्मा डॉ छगन लाल विनोद कुमार राजपाल कुलदीप सिंह कैलाश व् धर्मा राम का विशेष योगदान रहा ।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जैसलमेर की भील बस्ती में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन

