अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद, वन्य जीव पहाड़ों और जंगल में भी नहीं है सुरक्षित
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
कामां -अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद,वन्य जीव पहाड़ों और जंगल में भी नहीं है सुरक्षित ,अवैध खनन के ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक नीलगाय घायलहो गयी जिसे गौ सेवक रामवीर गुर्जर के नेतृत्व में नीलगाय का किया गया रेस्क्यू !
वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है !उपचार के लिए भेजा गया घायल नीलगाय को बरसाना गौशाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगरावली गांव में घायल नीलगाय मिली। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और बजरंग दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नीलगाय का रेस्क्यू किया और उसे गौशाला भिजवाया।
अंगरावली के ग्रामीणों ने वन विभाग कामा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी थी कि नीलगाय जंगल में घायल अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
वन विभाग की टीम ने बजरंग दल और स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाला। बजरंग दल के जिला सह संयोजक अरविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें अंगरावली के पास खेतों में एक घायल नीलगाय के पड़े होने की जानकारी मिली थी।
रेस्क्यू के बाद नीलगाय को गौशाला भेज दिया गया। ग्रामीणों ने नीलगाय को बचाने के लिए वन विभाग और बजरंग दल की टीम के प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Basti news; सरस्वती विद्या मन्दिर में सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ हुआ नए सत्र का आरम्भ

