60 वाँ नेत्र कैंप श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कोट ऊपर कामां में संपन्न हुआ
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
डीग कामां – सकल जैन समाज कामां एवम वेणु आई इंस्टीट्यूट एवम रिसर्च सेंटर दिल्ली के सहयोग से आज 60 वाँ नेत्र कैंप श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कोट ऊपर कामां में संपन्न हुआ।
आज 195 मरीजों का चेक अप किया गया जिसमे से 33 मरीजों को आंखो के ऑपरेशन के लिए दिल्ली रेफर किया गया। वेणु आई हॉस्पिटल सभी मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कर *सब की दृष्टि सबको दृष्टि* के नारे को बुलंद कर रहा है, सकल जैन समाज कामां आपके इस धर्म कार्य के लिए आपको बहुत बहुत साधुवाद प्रकट करता है
आज डॉक्टर पैनल में डॉक्टर ओमवीर जी , सलोनी जी , वन्दना जी , सद्दाम जी और महेंद्र जी , लक्ष्मी जी ने मरीजों का निरीक्षण किया। तथा यह कैंप डॉक्टर इंचार्ज इबरान अली जी के निरीक्षण में सम्पन्न हुआ ।
श्री कपूर चंद जी जैन के निर्देशन में यह नेत्र कैंप पिछले 6 वर्षों से अनवरत सेवाएं दे रहा है, आज के कैंप में मुकेश जैन , मनोज कुमार जैन ,अनिल जैन लहसरिया आदेश जैन ,राकेश जी रेलवे वाले , मोतीलाल शर्मा जी , मयंक जैन, विशाल जैन, आर्यन जैन ,आकाश जैन ,अरिहंत जैन जी ने उपस्थित रहकर अपना समय प्रदान किया |

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; महिला कांग्रेस सेवादल ने मनाई मंगल पांडे की 198वीं जयंती



