Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Kairana news; एसडीएम ने लगातार दूसरे दिन भी परखी एसआईआर कार्य की प्रगति

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। एसडीएम निधि भारद्वाज ने लगातार दूसरे दिन भी क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्य की प्रगति का गहन जायजा लिया और बीएलओ को पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से शुरू हुए एसआईआर कार्य को समयबद्ध पूरा करने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर अधिकारी पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान स्वयं कार्य की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं तथा रोजाना फीडबैक ले रहे हैं। एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह भी लगातार कैराना पहुंचकर समीक्षा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

बुधवार को कई गांवों का दौरा करने के बाद गुरुवार को एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ

  • गांव तीतरवाडा
  • झाड़खेड़ी
  • रामड़ा

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

में पहुंचकर गणना-प्रपत्रों के संग्रह, दुरुस्तीकरण, सत्यापन, पात्रता जांच एवं ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ऊन क्षेत्र में स्थित कैराना विधानसभा के बीएलओ को मौके पर ही प्रशिक्षण देकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान

  • राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार
  • लेखपाल लवकेश तंवर
  • अनुराग पंवार
  • विजित पंवार

सहित राजस्व टीम मौजूद रही।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

एसडीएम निधि भारद्वाज ने बताया कि एसआईआर कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। निर्धारित समयसीमा के अंदर सभी मतदाताओं का सत्यापन, पात्रता जांच एवं ऑनलाइन फीडिंग का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text