अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
बीजा तराई। शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई में बाल दिवस के शुभ अवसर पर रंगारंग बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिस प्रकार बच्चे शिक्षक दिवस के लिए प्लानिंग कर टीचरों को सरप्राइज देते हैं, उसी प्रकार शिक्षकों ने बच्चों के लिए प्लानिंग कर उनके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि आधारित खेल का आयोजन किया। पुरस्कार वितरण कर सभी बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

इसे भी पढ़ें (Read Also): टी.एन मौर्या को टिकोरा मोड से भेजा गया रिसिया
प्राचार्य का बयान
प्राचार्य सुश्री रेखा देवांगन का कहना है कि इस प्रकार की एक्टिविटीज बच्चों में सहयोग की भावना के साथ-साथ शिक्षक और छात्र संबंधी मित्रता पूर्ण भाव में वृद्धि करती हैं।
कार्यक्रम का क्रम
सभी शिक्षकों ने सर्वप्रथम बच्चों का पुष्प हार और टीका लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात सरस्वती माता की पूजा एवं अर्चना की।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
टीम गेम का आयोजन स्मिता कौशल एवं पूनम सूर्यवंशी मेम के द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया।
निरंजन जैन सर द्वारा मनभावन बाल कविता एवं सुरेश कुमार शौरी द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
विशेष उपस्थित शिक्षाविद
- स्वराज घृतलहरे
- अर्जुन सोनवानी
पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

