अतुल्य भारत चेतना
रईस
मिहींपुरवा/बहराइच। अनमोल माण्टेसरी स्कूल, गायघाट में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। चाचा नेहरू की जयंती पर आयोजित इस मेले में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विभिन्न आकर्षक दुकानों की सजावट कर सभी का मन मोह लिया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चले इस मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फाइबरयुक्त खिलौने, गुब्बारे, मूँगफली, सिंघाड़ा, छोले-भटूरे, पकौड़ी, ब्रेड पकौड़ा, चना–मटर सहित कई प्रकार की स्टॉल लगाईं। जूनियर कक्षा द्वारा लगाई गई चाय की स्टॉल मेले का विशेष आकर्षण रही। हर दुकान पर बच्चों की रचनात्मकता व उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रधानाध्यापक बरकात अहमद के निर्देशन में विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों की सतत देखरेख करते रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; 500 वर्ष प्राचीन जैन मंदिर चोरी का बासौदा देहात पुलिस ने किया पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अध्यापक ड्यूटी लगाई गई थी। प्रांगण में लाउडस्पीकर तथा खोया–पाया केंद्र की व्यवस्था भी की गई, जिससे मेले का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। बच्चों की सुविधा हेतु बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं राकेश श्रीवास्तव को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि मेले की फोटो वीडियो कवरेज का दायित्व शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी ने संभाला। सभी शिक्षकों के सहयोग से पूरा आयोजन यादगार बन सका। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रधानाध्यापक बरकात अहमद ने सभी शिक्षकों, सहयोगियों व बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया। बाल दिवस पर आयोजित यह मेला बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ–साथ सीखने का भी अनूठा माध्यम सिद्ध हुआ।

