भक्तों ने लिया शिक्षा व संगठन के प्रति जागरूक रहने का संकल्प, प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
कैराना। नगर स्थित प्राचीन भगवान महर्षि कालूबाबा जी के मंदिर में शनिवार को महर्षि कालूबाबा जी का प्रकट दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा।
हवन-यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान
प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे पंडित दिनेश एवं विमल नौटियाल ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डालकर लोक-कल्याण की कामना की।
इसे भी पढ़ें (Read Also): हांडा बसहरी गांव के निकट युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
विचार गोष्ठी और सामाजिक चर्चा
हवन-यज्ञ के उपरांत सुबह 11 बजे जनसभा और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जयचंद हलवाई ने की, जबकि संचालन डॉ. श्रीपाल कश्यप ने किया। सभा में समाज को शिक्षा और संगठन के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया।
महर्षि कालूबाबा जी के जीवन पर प्रकाश
महासभा प्रमुख दीपक बालान ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महर्षि कालूबाबा जी के जीवन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब नारद मुनि को 84 लाख योनियों का भोगने का श्राप मिला था, तब वे मुक्ति की तलाश में महर्षि कालूबाबा जी की शरण में पहुंचे। महर्षि कालूबाबा जी ने उन्हें श्राप से मुक्ति दिलाई और उनके गुरु बन गए।
दीपक बालान ने कहा कि हमें भी भगवान महर्षि कालूबाबा जी को गुरु मानकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए और शिक्षा व संगठन के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प
सभा में मौजूद श्रद्धालुओं को महर्षि कालूबाबा जी की शिक्षाओं पर चलने और समाज में शिक्षा व एकता को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति
इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इनमें विजय, आकाश, सागर, शुभम, मोहित, डॉ. अभिमन्यु, डॉ. रवि, करण, रोहित, रणवीर कश्यप, ऋषभ, मोनू, सोनू, जगदीप, शुभाष, भूपेंद्र शर्मा, अतुल मित्तल, एडवोकेट अरुण प्रकाश राय सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

