भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने दी वारदात को अंजाम, सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन सुराग नहीं
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। तहसील परिसर स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बुधवार दोपहर चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। कृषि भूमि के बैनामे में गवाही देने पहुंचे हरियाणा निवासी एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात चोर ने 20 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; श्री बड़ी माता मंदिर में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन: सांसद विवेक बंटी साहू ने रामलीला पत्रिका का किया विमोचन
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
जमीन का बैनामा और गवाही के दौरान चोरी
हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव बबैल निवासी किसान संदीप और मनजीत ने यूपी के रामड़ा जंगल में दस बीघा कृषि भूमि खरीदी। बुधवार को उनकी पत्नियों सुमन और बबीता के नाम बैनामा होना था। बैनामे में गवाह के तौर पर गांव तामशाबाद निवासी जश्वीर भी मौजूद थे। दोपहर करीब एक बजे जब जश्वीर को गवाही के लिए सब-रजिस्ट्रार कार्यालय बुलाया गया, तभी वहां भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब में रखी 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।
कार में बैठते समय हुई जानकारी
गवाही पूरी होने के बाद जश्वीर अपने मित्र संदीप व अन्य लोगों के साथ कार में बैठकर गांव लौटने लगे। कैराना से बाहर निकलने पर जब उन्होंने एक व्यक्ति को 10 हजार रुपये देने के लिए जेब टटोली, तो पैसे गायब मिले। तुरंत ही उन्होंने बैनामा लेखक नवाब अली को मामले की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
सीसीटीवी खंगाले लेकिन सुराग नहीं
पैसे चोरी होने की खबर फैलते ही सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
पुलिस ने जताई अनभिज्ञता
इस घटना को लेकर जब मीडिया ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री से बात की, तो उन्होंने गवाह की जेब से 20 हजार रुपये चोरी होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
