नबी पाक की सुन्नतों पर अमल करने की दी नसीहत – मुफ्ती मोहम्मद साबिर
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। मोहल्ला आल कलां स्थित अड्डे वाली मस्जिद, शामली रोड पर गुरुवार की रात सिरत-उल-नबी के विषय पर एक अज़ीमुश्शान इजलास-ए-आम आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में उलमा-ए-कराम, हाफिजे-कुरआन और दूरदराज से आए मोलाना हजरात समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मुफ्ती मोहम्मद साबिर का खिताब
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ्ती मोहम्मद साबिर ने कहा कि नबी-ए-पाक की पूरी जिंदगी हक और सच्चाई पर आधारित रही है। उन्होंने उम्मत को यह पैग़ाम दिया कि इंसानियत को जिंदा रखकर अल्लाह के हुक्म और इस्लाम की शिक्षाओं के मुताबिक जिंदगी गुजारो, ताकि आख़िरत की मुश्किलें आसान हो जाएं।
उन्होंने कहा कि नबी पाक ने ऐसा रास्ता दिखाया है, जिस पर चलकर जन्नत का सफर आसान हो जाता है। जो शख्स नबी-ए-पाक की बताई सुन्नतों और रास्तों पर अमल करता है, वही जन्नत का हकदार होता है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सुभारती विश्वविद्यालय में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
मौलाना अनीस अहमद का खिताब
इस मौके पर हज़रत मौलाना अनीस अहमद ने हालात-ए-हाजरा पर रोशनी डालते हुए कहा कि आज के दौर में मुसलमान हक-परस्ती और दीनी तालीम से दूर होते जा रहे हैं, जो हमारे लिए बेहद नुकसानदेह है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग ब्याज जैसी बुराईयों में लिप्त होकर गुनाह की राह पर बढ़ रहे हैं। मुसलमानों को चाहिए कि वे अपने आप को सुधारें, बच्चों को दीनी तालीम दें और झूठ, ब्याज, हक़ मारना जैसी बुराईयों से तौबा करें।
उन्होंने कहा –
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
“नमाज़, रोज़ा, ज़कात और कुरआनी तालीम पर अमल करना हर मुसलमान के लिए जरूरी है। नबी पाक ﷺ की सुन्नतों पर अमल करके ही हमारी दुनिया और दीन आसान बन सकते हैं। अल्लाह से सच्ची तौबा कर लो, क्योंकि वह गफूर-ओ-रहीम है और गुनाहों को माफ कर देता है।”
क्विज़ प्रतियोगिता और इनामात
इजलास के दौरान कैराना जामा मस्जिद के शाही इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद ताहिर हसन ने बच्चों और नौजवानों से 15 सवालात किए। सही जवाब देने वालों को इनाम देकर नवाज़ा गया, जिससे बच्चों में दीनी तालीम की रुचि बढ़ी।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
उपस्थित उलमा और शिरकतगान
कार्यक्रम में कारी गय्यूर, कारी इमरान, हाफिज मुबारिक समेत कई मोलाना हजरात और दूर-दराज से आए मेहमान शामिल हुए। मस्जिद का अहातेा देर रात तक रोशनी और दीनी माहौल से गूंजता रहा।

