लंबित विवेचनाओं व लावारिस वाहनों के निस्तारण के दिए निर्देश
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को कैराना कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों व अभिलेखों के रख-रखाव की समीक्षा करते हुए संतोष प्रकट किया। साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने और कोतवाली परिसर में खड़े लावारिस वाहनों का जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
गार्ड-ऑफ-ऑनर के साथ हुआ स्वागत
एएसपी के कोतवाली पहुंचने पर पुलिस बल ने उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर देकर सलामी दी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली के विभिन्न विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhattisgarh news; बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई
विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण
एएसपी ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय एवं अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों की जांच की और शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए रख-रखाव की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान अभिलेख सुव्यवस्थित तथा शस्त्रों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
एएसपी के निर्देश
एएसपी ने कहा कि कोतवाली में स्वच्छता व्यवस्था और दस्तावेजों का रख-रखाव सराहनीय है, लेकिन लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर में बंद खड़े लावारिस वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ताकि स्थान और संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सीओ श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल सिंह अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

