Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बेनी प्रसाद सिंह सोमवंशी महाविद्यालय में वितरित किया गया स्मार्ट फोन

सरकार की स्मार्टफोन योजना से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार: लालजी सिंह अध्यक्ष महाविद्यालय

अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील क्षेत्र के बेनी प्रसाद सिंह सोमवंशी महाविद्यालय भरोखन पट्टी में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पा कर जहां छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर आई, वही महाविद्यालय के प्रबंधक दया भान सिंह पप्पू ने लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

भारत सरकार की तरफ से युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए को स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। बुधवार को इसी क्रम बेनी प्रसाद सिंह सोमवंशी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरोखन पट्टी में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख कमला कांत यादव ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए सरकार की इस योजना को सराहना की।

महाविद्यालय की छात्राओं करिश्मा सिंह, खुशबू यादव, श्रेया, पूनम पटेल, कविता पटेल ,मनीष वर्मा, प्रज्ञा मिश्रा, सृष्टि सिंह ,अंजलि पटेल, संध्या, अर्चना, श्रेया सिंह ,सीमा पटेल, रोशनी, पूजा निकिता सहित सैकड़ो छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया महाविद्यालय के अध्यक्ष लालजी सिंह ने कहा कि विद्यालय में कुल 517 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जाना है लेकिन आज कुल 225 छात्र-छात्राओं स्मार्ट फोन वितरित किया गया बाकी बचे छात्र-छात्राओं को अगले दिन दिया जाएगा

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने टेबलेट वितरण योजना को युवाओं के भविष्य के लिए क्रांतिकारी कदम बताया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के उप प्रबंधक राजकुमार सिंह सहित विद्यालय स्टाप नरेंद्र बहादुर सिंह ओम प्रकाश,राकेश यादव मुकेश यादव उदयराज ,हरिश्चंद्र वर्मा सुभाष पटेल सहित सभी प्राध्यापक गड मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text