Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Vidisha news; मनोरा ग्राम में स्थित भगवान जगदीश स्वामी के मंदिर में प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने पूजा अर्चना की

मेला आयोजन के दौरान तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति कराने के प्रबंध किए जाएंगे सुनिश्चित

अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी

मनोरा/विदिशा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने शनिवार को मानौरा में स्थित भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में पहुंचकर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में इससे पहले प्रभारी मंत्री पटेल का कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे तथा मंदिर व मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रभारी मंत्री लखन पटेल को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में आगामी भगवान जगदीश स्वामी रथयात्रा के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों से बिन्दुवार अवगत कराया गया।

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund क्या है? म्युचुअल फंड में निवेश और लाभ की विस्तृत जनकारी!

इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर डाउन होने पर भी तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी!

मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक मांगों की ओर ध्यान की आकर्षित कराया, प्रभारी मंत्री पटेल ने आश्वस्त कराया कि आयोजन में किसी भी प्रकार के अवरूद्ध नहीं होंगे समिति ने जो जनहितैषी सुझाव दिए हैं उन सबका श्रद्धालु गाना को ध्यांगत रखते हुए क्रियान्वित किया जाएगा उन्होंने पेयजल, मेला परिसर के आने-जाने के प्रमुख मार्गो की मरम्मत और नवीन मार्गो के निर्माण कार्यों सहित अन्य प्रबंधन की पूर्ति के संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Consumer durable loan आसानी से कैसे प्राप्त करें? इससे जुड़ी खास जानकारी!

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे, ग्यारसपुर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text