Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सीएम राइस स्कूल बदरवास में छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा पर संवाद कर किया जागरूक

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा लोगों को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल कॉलेज मैं जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है एवं इस हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है ।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बदरवास में स्थित सीएम राइस स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिये यातायात नियमों को समझाते हुये हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, तीन सबारी न चलना एवं नाबालिकों को वाहन न चलाने देना व यातायात नियमों के पालन करने पर सभी को जागरुक किया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी, वर्तमान में सामने आ रही नई घटनाओं जैसे डिजिटल अरेस्ट को समझाया एवं बचाव हेतु इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही वं साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने अजनबियों से सावधान रहने फायरवॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग करने नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी, साथ ही साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग क्या है इससे कैसे बचे इस पर भी बच्चों को विस्तार से जागरूक किया । बाद में सभी छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी, महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता एवं कानूनी विषयों पर जानकारी देते हुये जागरुक किया है ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text