बहराइच विकास भवन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित किये गये सहायक उपकरण
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
बहराइच 03 दिसम्बर दिन बुधवार ।विष्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विकास भवन परिसर में आयोजित षिविर में पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड़, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व सदर विधायक प्रतिनिधि षिवम जायसवाल ने चिन्हित पात्र दिव्यांगजन को 20 नग ट्राईसाइकिल, 20 जोड़ी बैषाखी, 08 नग व्हीलचेयर व 02 नग श्रवण यंत्र(कान मषीन) का वितरण करते हुए दिव्यांगजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी मंजरी भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर




