Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

डग्गामार संचालकों की मनमानी, मौत के पायदान पर लटकी जिंदगानी

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। नगर के कांधला तिराहे पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने व प्राइवेट बस स्टैंड शामली के सामने से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों के संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। यह डग्गामार वाहन कैराना से हरियाणा पानीपत के लिए सवारिया भरते हैं। डग्गामार वाहन संचालक उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से अवैध डग्गामार वाहनों का संचालन कर रहे हैं। दिन भर रोडवेज बस स्टैंड के सामने और शामली प्राइवेट बस स्टैंड के सामने से डग्गामार वाहन चालक यात्रियों को गाड़ियों व टेंपो में बाहर तक लटका कर डाले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। दर्जनों से अधिक संचालित हो रही है डग्गामार वाहन जिनमें से कुछ डग्गामार वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं है तो कुछ खस्ताहाल गाड़ियां हैं। इसके बावजूद चालक मानकों और नियमों को ताक पर रखकर इन वाहनों को सड़कों पर दिन-रात दौड़ा रहे हैं। माही इन वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है। साथ ही सड़कों पर चलते समय इनके चालक यातायात नियमों का पालन भी नहीं करते हैं। वह कहीं भी सड़क पर वहां को खड़ा कर यात्रियों को उतारते हुए चढ़ाते हैं। वाहन संचालक गाड़ियों के पीछे की खिड़की को खोलकर रोड पर खुलेआम यात्रियों को गाड़ी में बैठाते चलते हैं। जिससे रोड पर अन्य वाहनों पर चल रहे चालकों के साथ-साथ वहां से गुजर पैदल गुजर रहे राहगीरों को भी हादसे का डर रहता है। वहीं कई बार इन डग्गामार वाहनों की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। इसके बावजूद इस और किसी का कोई ध्यान नहीं हैं। सूत्रों की माने तो एक प्राइवेट आदमी गाड़ियों से अवैध वसूली तक करता है। वह पुलिस सहित अन्य लोगों के नाम पर गाड़ी चालकों से मंथली एवं सवारी भरवाने के नाम पर अवैध वसूली करता है। वही उसे प्राइवेट आदमी ने अवैध डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली करने के लिए लड़के भी स्टैंड पर खड़े कर रखे हैं। जो कि इन डग्गामार वाहन चालकों से हर एक चक्कर पर अवैध वसूली करते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक भी डग्गामार वाहन या इनके चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है। यह वाहन दिन-रात खुलेआम नेशनल हाईवे पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इन में डग्गामार वाहनों की वजह से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को भी लाखों का नुकसान हो रहा हैं। देखना है कि अब कब तक पुलिस प्रशासन इन डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाएगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text