Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ओवर लोड बगास लदी ट्राला पलटा बुजुर्ग सहित दो भैंस की मौत

नगर की मुख्य सड़क पर ट्राला व ट्राली तेज गति से आपस में ओभरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

सिसवा बाजार। कोठीभार थानाक्षेत्र के नगर के वार्ड लोहेपार में शुक्रवार की प्रातः बगास लदी अवैध ट्राला व गन्ना लदी ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर मे दोनों लोड गाड़ियां पलट गईं जिसमे एक बुजुर्ग और दो भैंस दब के मर गये। मौके पर पहुंची पुलिस, जेसीबी और स्थानीय लोगों के दो घंटे तक प्रयास के बाद शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिये भेजा। नगर के लोहेपार में शुक्रवार की प्रातः साढ़े पांच बजे वार्ड के कमल मद्धेशिया,गीता, शिव कुमार और भुखला देवी स्लोकी यादव के दरवाजे पर आलाव जला कर आग सेक रहे थे, तभी घुघली की ओर से आरहे गन्ना लदी ट्राली को ओवरटेक कर रहे बगास लदी अबैध ट्राला व एक गन्ना लड़ी ट्रालीअचानक दोनों पलट गईं और बगास की गाड़ी बुजुर्ग कमल मद्धेशिया (80)के ऊपर गिर गया जिसमे दब गये और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गईं, तीनों अन्य लोग भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं बगल में गन्ने से लदी ट्राली पलटने से सारा गन्ना पास मे बंधी दो भैंसो पर गिरने से उसमें दब कर दोनों भैसों की मौत हो गई। मौके से चालक फरार हो गये।

हादसे के बाद सड़को पर दोनों तरफ से जाम लग गया हादसे में जान गवाएं बुजुर्ग के घर कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार घर मे दोनों बेटों के मृत्यु पहले ही हो जाने के बाद यही एक घर के अभिवावक के रूप में थे।सूचना पर पहुँची कोठीभार पुलिस ने तत्काल तीन जेसीबी और स्थानीय लोगों के मदद से बगास हटाने मे जुट गये और दो घंटे के प्रयास के बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि दोनों ट्रैक्टर और ट्रालियो को कब्जे मे ले लिया गया और चालकों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text