Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल के सौजन्य से कार्यशाला का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

बिलासपुर। निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का एम एम आई नारायणा हास्पिटल के सौजन्य से होटल सेंट्रल प्वाइंट में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के छत्तीसगढ़ हेड अभिषेक सैनी ने बताया के आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस जरूरत के जगह जरूरी हो गया है। ऐसे में निवा बुपा ने अपने ग्राहकों के हित में 100 प्रतिशत क्लेम देने वाली रीएशउर 2 प्रोडक्ट लांच किया जो अपने बेस्ट फीचर के कारण पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट की खास बात आयुष ट्रीटमेंट,रोबोटिक ट्रीटमेंट ,रोड एंबुलेंस होम केयर ट्रीटमेंट को 100 प्रतिशत बीमा कवर दिया गया। टॉपअप 5 गुना से 10गुना तक अलग अलग बीमारी, शल्य चिकित्सा के इलाज के लिए उपलब्ध है,पर्सनल एक्सीडेंट स्वास्थ्य बीमा का 5 गुना है , एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर अमित ने हॉस्पिटल के उपलब्धि न्यूरो, कार्डियो, आर्थो ,नेफ्रो में छत्तीसगढ़ का प्रसिद्धि हॉस्पिटल के रूप में मध्य भारत में स्थान है।

हाल में सफल रोबोटिक सर्जरी, सफल हार्ट, किडनी ट्रांसप्लांट अंग प्रत्यारोपण में नाम है। इस कार्यक्रम में हेल्थ इंश्योरेंस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला बिलासपुर में हेल्थ एडवाइजर शेख वली उल्लाह एवं प्रवीण निगम को प्रशस्ति पत्र उपहार सम्मान छत्तीसगढ हेड अभिषेक सैनी ब्रांच मैनेजर एसोसिएट पार्टनर सतीश निर्मलकर , बिलासपुर ब्रांच मैनेजर संदीप शर्मा एवं एमएम आई नारायण हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर अमित के द्वारा दिया गया ।इस कार्यक्रम में निवा बुपा के अभिकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text