Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोहरा खुर्द में बाल मेला का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

मुंगेली। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोहरा खुर्द में दिनांक 23 नवम्बर 2024 को बाल मेला का आयोजन किया गया। इस आनंद मेला में बेहतरीन 40 से भी ज्यादा स्टॉल/दुकान लगाकर बच्चों ने जबरदस्त व्यावसायिक कौशल का परिचय दिया। दुकानदार के रुप में बच्चों का एक नया स्वरूप देखने को मिला। माँग और पूर्ति का नियम का ज्ञान इन बच्चों में जबरदस्त देखने को मिला। एक बच्चा जब अपना सामान उठाकर ग्राहक के पास जाकर बेचने लगा और एक बच्चा जो फ्राइड फरा बेच रहा था उसने तो लास्ट में कीमत भी कम कर दिया, ₹10 /प्लेट के स्थान पर ₹5 / प्लेट कर दिए।

आनंद मेला वाकई बाज़ार जैसा लग रहा था। सभी बच्चे, ग्राम वासी, शिक्षकों ने आनंद मेला का आनंद लिया। इस अवसर पर हाई स्कूल रोहरा खुर्द से व्याख्याता बसंत बंजारे, देव प्रसाद बर्मन, गोविन्द पाण्डेय, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक अमर प्रसाद कुर्रे, शिक्षक जीतेन्द्र बंजारा, गजेंद्र सोनवानी, चंद्र प्रकाश सूर्यवंशी, प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक दिलीप जाटवर, भूषण पात्रे, रिनू लाल, महेंद्र यादव, सुरेश निर्मलकर, शिवकुमार मंगेशकर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text