Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बाल दिवस के अवसर अटल लैब के बच्चों को यातायात प्रभारी द्वारा किया गया सम्मानित

मेहनत और लगन से किया गया कार्य कभी विफल नहीं होता : अवधेश तिवारी

यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो रहेंगे सुरक्षित: यातायात प्रभारी

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आज वंदना सभा में यातायात माह नवम्बर 2024 के क्रम में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस जनपद बस्ती द्वारा भैयाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किया। अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अटल टिंकरिंग लैब एग्जिबिशन इनोवेशन 2024 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीआई) नई दिल्ली में विद्या मंदिर रामबाग के भैयाओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि विद्यालय के भैया सचिन ने सोलर पावर व्हीकल पर प्रोजेक्ट बनाकर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 प्रोजेक्ट्स में अपना स्थान बनाया। भैया सचिन को ₹5000 नकद, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ था। साथी भैया सर्वेश शुक्ला और भैया अखंड जायसवाल को भी स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आचार्य एवं अटल प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता को भी विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने इस उपलब्धि पर उनको भी सम्मानित किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी जी ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी होता है। अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। सभी प्रकार के वाहनों के पूरे कागजातों को हमेशा वाहन में ही रखें, ताकि वाहन चेकिंग अभियान के समय कागजात को दिखाया जा सके और चालन अथवा जुर्माने से बच सकें। यातायात नियम का पाठ छात्र/छात्राओं के लिए अति आवश्यक है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह जी ने कहा कि आई आई टी दिल्ली में अपने विद्यालय के प्रोजेक्ट का चयन अखिल स्तर पर होना हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं। साथ ही उन्होंने भी सभी को यातायात नियम पालन करने को कहा। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। ड्राइव करते समय हमेशा हेलमेट अथवा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। आज ही सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव की जयंती भी मनाई गई। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ राजन श्रीवास्तव ने गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विजय प्रताप पाठक, विनोद सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अश्वनी पाण्डेय, अंकित कुमार गुप्ता, उपेंद्र नाथ द्विवेदी, आशीष सिंह, रणजीत सिंह, मुख्य आरक्षी कृष्णनंद पाण्डेय, आरक्षी चंद्रजीत यादव, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, लालमणि निषाद, संसद उप प्रधानमंत्री भैया समर्थ शुक्ला, सचिन, सर्वेश शुक्ला, अखण्ड जायसवाल, अनन्य ओम पाण्डेय, अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text