Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शाम के दीवाने संस्था की ओर से संकीर्तन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई : नवीन सिंगला

19 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मोगा वासियों में विशेष उत्साह : राजपाल ठाकुर

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

इसे भी पढ़ें (Read Also): कब तक बटेंगे हम ?

मोगा। जिले की लोकप्रिय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्याम के दीवाने की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 12 नवम्बर 2024, दिन मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष नवीन सिंगला और राजपाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें संस्था द्वारा 19 नवंबर दिन मंगलवार को चोखा पैलेस गेट नंबर 2 में आयोजित किया जा रहे रात्रि संकीर्तन एवं भजन संध्या समागम संबंधी अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई । इस अवसर पर अपने संबोधन नवीन सिंगला ने बताया कि संगठन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। इस आयोजन को लेकर निमंत्रण पत्र विभिन्न प्रचार माध्यमों से घर-घर भेजा जा रहा है। इस आयोजन को लेकर मोगा और आसपास के इलाके के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मोगा के अलावा धर्मकोट बाघापुराना निहाल सिंह वाला बधनी तलवंडी जीरा मक्खू से बड़ी संख्या में भगवान कृष्ण और राधा रानी के भक्त शामिल होंगे। इस समारोह में कुरूक्षेत्र इस्कॉन समिति के मुख्य पदाधिकारी साक्षी जी महाराज के नेतृत्व में इस्कॉन टीम के भक्त शामिल होंगे जो आए श्रद्धालुओं को अपने भजनों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की भक्ति भावना से सारोबार करेंगे। राजपाल ठाकुर ने बताया कि 56 भोग फल प्रसाद वितरण और खुला भंडारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे । इस अवसर पर राज्यपाल ठाकुर और प्रवीण गर्ग ने कहा कि विभिन्न पदाधिकारियों को इस समारोह को दिव्य और भव्य बनाने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । समारोह वाले दिन मोगा शहर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया जाएगा और दरबार की छटा देखते ही बनेगी। इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक हर्ष कुमार गोयल, संरक्षक राजकुल कपूर संरक्षक प्रवीण गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत गुप्ता और संयुक्त सचिव देविंदर कुमार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने इस आयोजन की तैयारी में विशेष सहयोग के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया को भी धन्यवाद दिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text