Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते नये हाईस्कूल भवन निर्माण का भविष्य अधर में

प्रस्तावित भूमि का बेजा कब्जा हटाने पर राजस्व अधिकारी भी नही कर रहे है कोई पहल

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर/बिलासपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर का सबसे बड़ा मोहल्ला करैहापारा हाई स्कूल के नये भवन के लिए कई वर्षों से तरस रहा है। यहां हाई स्कूल विगत 10-12 वर्षों से मीडिल स्कूल के भवन में संचालित है। मीडिल स्कूल का यह भवन एवं प्रांगण दो स्कूल क्या मीडिल स्कूल के लिए ही पर्याप्त नहीं है फिर भी जैसे तैसे दो पालियों में दोनों स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। कुछ माह पूर्व यहां नये हाईस्कूल भवन हेतू शासन ने राशि स्वीकृत की है जो पीडब्ल्यूडी के पास जमा है। हाई स्कूल के नये भवन निर्माण हेतू प्रस्तावित 7 एकड़ भूमि पर मोहल्ले के दो चार लोगो ने बेजाकब्जा कर रखा है जिसे हटाकर काम शुरू करना है मगर इसके लिए न जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहे हैं न मोहल्लवासी और न ही राजस्व विभाग के अधिकारी। ऐसे में यहां नये हाईस्कूल भवन निर्माण का भविष्य अधर में लटकते दिखाई दे रहा है। इस ओर मोहल्ले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही मोहल्ले वासियों एवं प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है अन्यथा राशि स्वीकृत होने के बाद भी मोहल्ले में नये हाईस्कूल भवन निर्माण का सपना सपना ही रह जायेगा और 10 हजार जनसंख्या वाले इस मोहल्ले एवं आसपास के मोहल्ले के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text