Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

तहसील बल्दीराय में पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

विभाग ही विभाग के कर्मचारी की नहीं सुन रहा फरियाद, न्याय के लिए दर-दर भटकता किसान

अतुल्य भारत चेतना
संतोष पाण्डेय

सुल्तानपुर। तहसील बल्दीराय अंतर्गत ग्राम सभा पूरे नरेश रैचा में खुशीराम पुत्र जय लाल के चक में चकबंदी के पहले से ही नलकूप लगा हुआ था, प्राप्त जानकारी के अनुसार नलकूप को चक के बगल में ही विद्यालय चला रहे दबंगों ने नलकूप का इंजन बोरिंग पाइप उखाड़ कर रख दिए साथ ही साथ पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां भी देते रहते हैं। खुशी राम के चक की जमीन को कब्जा कर रहे हैं जबकि खुशी राम ने न्याय पाने के लिए कई प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार बल्दीराय, उपजिला अधिकारी बल्दीराय, थाना बल्दीराय, को दिए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई जबकि दबंगों द्वारा आए दिन पीड़ित परिवार को प्रताड़ित एवं परेशान किया जाता है थक हार कर प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र डी एम सुल्तानपुर को भी दिया जबकि अभी तक किसी भी अधिकारी के द्वारा इस प्रकरण में प्रार्थी को उचित न्याय नहीं दिया गया।

प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र ऑनलाइन भी दिया फिर भी तहसील के अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है जबकि प्रार्थी वर्तमान समय में कादीपुर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। क्षेत्रीय कानून गो लेखपाल प्रार्थी की जमीन बिना नाप  किये दबंग को बता दिए कि यह चक खेत आपका है आप इसे कब्जा कर सकते हैं वहीं थाना बल्दीराय  के पूर्व प्रभारी आर बी सुमन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह जमीन यादव परिवार की है जो विद्यालय चला रहे हैं तुम्हारा प्रार्थना पत्र नहीं माना जाएगा जबकि चकबंदी के पहले से पीड़ित परिवार का उसके चक में नलकूप लगा हुआ है कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text