Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

स्किल एवं कैरियर गाइडेंस पर आयोजित हुआ सेमिनार

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं यश एजुकेशन एंड सोशल बैलफेयर सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में स्किल एवं कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हाल में माँ सरस्वती की आराधना और राष्ट्रगान के साथ आयोजित हुआ। सेमिनार का उद्देश्य शिक्षा के साथ ही विभिन्न स्तर पर उनकी स्किल डेवलप कर विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट, स्टार्टअप हेतु जानकारी देना एवं प्रेरित और जागरुक करना था। इस अवसर पर एलगोगी टैक्नोलॉजी कंपनी अमेरिका और बैंगलोर की को-फ़ाउंडर और सीएसओ हनी भार्गव, यश एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट एवं महाराणा प्रताप कॉलेज के डायरेक्टर यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, प्राचार्य अंजना सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष शाश्वत शर्मा, के.सी. प्रजापति, घनश्याम स्वर्णकार, अमित सनस सहित महाराणा प्रताप कॉलेज के स्टाफ मेंबर सोनम राजपूत, देवेन्द्र कुमार, महक शर्मा, रुद्रा ठाकुर शुभ्रा जैन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रक्षपाल यादव ने आयोजन में सहभागिता की। सीएसओ भार्गव ने प्रोजेक्टर द्वारा स्लाइड प्रेजेंटेशन कर कम्पनीज में जॉब प्राप्त करने या स्वयं का कार्य प्रारम्भ करने हेतु विभिन्न जानकारी दी। कॉलेज डायरेक्टर राठौड़ द्वारा शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता, स्किल के प्रकार एवं उसको कैसे सीखा जाए और उसकी उपयोगिता कहाँ-कहाँ है, साथ में समय प्रबंधन, गोल सेटिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिये।

अंजना सिंह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए, रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम को वास्तविक रूप से पूर्ण करने और प्रैक्टिकल आधारित शिक्षा प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया। लायंस क्लब अध्यक्ष अरुण सोनी द्वारा विभिन्न कॅरिअर निर्माण सम्बंधी विषयों पर अपनी बात रखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रुद्रा ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के 250 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे, छात्र छात्राओं द्वारा स्किल और कैरियर पर आधारित प्रश्न मंच में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए।


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text