Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग दैनिक जीवन में आता है,अनुशासन

रिपोर्ट /पतित यादव
लोकेशन/छुईहा(बागबाहरा)

छत्तीसगढ़। राज्य उत्सव कबड्डी प्रतियोगिता छुईहा (बागबाहरा) में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी कबडडी रखा गया था जिसमे इस प्रकार पुरस्कार….

प्रथम 70001/रु
प्रीतम यादव जिला अध्यक्ष झेरिया यादव समाज,धनसाय ठाकुर ग्राम पचायत छुईहा
शील्ड इंदल चक्रधारी
द्वितीय
5001/रु
भागवत चक्रधारी,इंदल चक्रधारी द्वारा
शील्ड इंदल चक्रधारी
तृतीय
3001/रु
छ. ग.राज्य कबडडी समिति द्वारा
मनोज सिन्हा
चतुर्थ
2001/रु
समस्त ग्रामवासियों छुईहा द्वारा
शील्ड भोजराम यादव
पंचम
1501/रु
फगेश चक्रधारी द्वारा
शील्ड दयाल निषाद
षष्ठम
1001/रु
कनक नायक द्वारा
शील्ड शिव यादव

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्घाटन
1.भागवत चक्रधारी (भिलाईदादर)
2.प्रीतम यादव (जिलाध्यक्ष झेरिया यादव समाज महासमुंद)
3.केजू चक्रधारी(पूर्व सरपंच तुपकबोरा)
4.टोप सिंग ठाकुर(सरपंच छुईहा)
5.फगेश चक्रधारी (फिरगी)
6.लालाराम यादव( ग्रामीण सचिव)

कार्यक्रम के समापन में अतिथि
1.धनसाय ठाकुर (ग्राम पंचायत छुईहा सचिव)
2.चिंता राम सिंहा (सरपंच प्रतिनिधि टेडीनारा)
3.हरीश दीवान (तुपकबोरा)
4.भोलाराम दीवान
5.एस राम दीवान

प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला प्रथम स्थान लोहरडीह ,द्वितीय स्थान सरेकेल, तृतीय स्थान कोहकूड़ा,चतुर्थ स्थान ठकुरुपाली,पंचम स्थान बंदूमुड़ा ,षष्टम स्थान तुपकबोरा के बीच खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लोहरडीह ने टीम ने खिताब पर कब्जा करते हुए विजेता बनी, वहीं सरेकेल की टीम उप विजेता रही।

मुख्य अतिथि श्री प्रीतम यादव जी ने समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 7001रु की नगद राशि एवं विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 5001रु नगद राशि प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री प्रीतम यादव जी ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भी सीख मिलती है। खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, खेलों से ही हमारे जीवन में भी अनुशासन आता है। जिलाध्यक्ष यादव जी ने कहा कि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने का कभी घमंड नहीं करना चाहिए और न ही हार से निराश होना चाहिए। जीत के साथ जीवन में विनम्रता हो, वहीं हार से निराश न होकर संघर्ष को और तेज करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए मैं हरसंभव प्रयास जरूर करना चाहिए। प्रतियोगिता में कई गणमान्य ग्राम लोग मौजूद थे, जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष दयाल निषाद, उपाध्यक्ष रामलाल दीवान, कोषाध्यक्ष इंदल चक्रधारी, शिवकुमार यादव, मोहित दीवान, भेखराम दीवान, अरुण दीवान, विकास यादव, रमन, नुमेश, गंगेश, परमानन्द, परमेश्वर, खिलावन,भीम, तुलेश, भुवन, मिथलेश, लोमेश, केशव, लुमेश, पंकज, मनोज, भागवत, चंद कुमार, धनंजय, प्यारे लाल दीवान, भोजराम यादव, सेत राम चक्रधारी, कुमार दीवान,प्रहलाद साहू, गिरधर यादव,जत्ते राम दीवान, मेलाराम,भागीरथी सिंहा पदाधिकारी, सदस्यगण और क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text