Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

विदिशा एडिशनल एसपी को दिया ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

गंजबासौदा/विदिशा। सी एस सी कम्पनी के खिलाफ दिया ज्ञापन जिसमें बताया गया कि विदिशा जिले में प्राईवेट कंपनी संचालित जिसका कार्यालय है। उसको महिला बाल विकास आधार की मशीनो का ठेका मिला हुआ है, जिसमें वासौदा परियोजना के लिए मुझे आधार की मशीने दी गई थी,जो एक डेढ़ साल पहले दी गई थी। जिसका इन्होंने एग्रीमेंट किया और डेढ़ लाख की सिक्योरटी ली और तीन साल का एग्रीमेंट किया वह मशीन इन लोगों ने 2 महीने में बन्द कर दी, जिसका मैंने बन्द का कारण पूछा तो सी एस सी के ब्लॉक इन्चार्ज अमित जैन द्वारा मुझसे 45000 रूपए की रिश्वत मांगी और कहा तभी आपकी मशीन चालू होगी और उनके जिला प्रबंधक निशांत शिवा है, जिनके कहने पर अमित जैन द्वारा मुझसे रिश्वत मांगी रिश्वत नहीं देने से मेरी मशीन चालू नहीं कर रहे हैं और मेरी उल्टी कार्यवाही बासौदा शहर थाने में जाकर कर रहे हैं, कि यह व्यक्ति मेरी मशीन दो साल से रखे हैं और चला नहीं रहा है और अनुचित कार्य कर रहा है और इनका कहना अगर सीएससी जिला प्रबंधक की कोई रिकॉर्डिंग मिलती है उसे पर कार्रवाई की जाएगी। भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विदिशा, इनका कहना है कि वह खुद गलत है ,हमें क्या गलत ठहरा रहे हैं
जिला प्रबंधक सीएससी निशात शिवा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text