अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। सामाजिक सुरक्षा योजना शिविर का आयोजन एआरटी केन्द्र जिला चिकित्रालय में गत मंगलवार को आयोजित किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण से सुरेन्द्र सिंह गुर्जर जिला न्यायाधीश/सचिव एवं सीएमएचओ डॉ. मनोज पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र मोहन धुर्वे, डॉ निलय जैन सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की मुख्य धारा से मरीजो को जोड़ने के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। इसी कड़ी में 28 मरीजों के पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड एव विधवा पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के फॉर्म भरवाएं गए। साथ ही वर्तमान में चल रही योजनाओं एवं अन्य जानकारी उपस्थित पीएलएचआईव्ही मरीजों को प्रदान की गई। कार्यकम में स्वल्पाहार वितरण के साथ साथ पीएलएचआईव्ही मरीजों को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट वितरण किया गया। कार्यक्रम में डीईआईसी से राजाराम चक्रवती, कौशल विकास केन्द्र से दिनेश हरिनखेडे, वन स्टॉफ सेन्टर से रचना चौधरी, महिला बाल विकास से नेहा ठाकरे एवं अजना दुबे व सरला भोर, आयुष्मान विभाग से मनीष, टी.बी. विभाग से उमाकांत मरठे, त्रिलोक पास्थी, एआरटी केन्द्र की नोडल अधिकारी डॉ सुषमा गोयल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिनल नगपुरे, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तरह आईसीटीसीएल डब्ल्यूएसटीआई समग्र विहान एवं ए.आर.टी. का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): वक्फ सम्पत्तियों का विवरण दर्ज कराने की समयावधि में हुआ परिवर्तन

