Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा/ गंजबासौदा। उप वन मंडलाधिकारी विजय कुमार मौर्य ने बताया कि विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा आज बासौदा वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को जब्त कराने की कार्यवाही संपादित की गई है।
उप वन मंडलाधिकारी मौर्य ने बताया कि आज रविवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गंजबासौदा सागर श्रीवास्तव, एवं वन रक्षक भिलाय श्री जय भान सेंगर के साथ मोटरसाइकिल से गोपनीय रूप से सिविल ड्रेस में बीट उदयपुर के कक्ष क्रमांक आर एफ 180 ग्राम साहिब के पास से वन क्षेत्र में अंदर पहुंचे। वहां एक ट्रैक्टर ट्राली मालवा भरे दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ने मोटरसाइकिल से लगभग 4 इंच दूर से कट मार कर गाड़ी भागा दी जिससे कोई भी जान माल की हानि हो सकती थी। इसके बाद एक जेसीबी दिखाई दी जिसके पास जाने लगे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर मोटरसाइकिल रोकने का पूरा प्रयास किया और जेसीबी ड्राइवर ने मशीन को भगा दिया। फिर जेसीबी का पीछा किया गया और पीछा करते करते वो मशीन जैसे ही वन क्षेत्र के पास के रोड पे पहुंची तो मशीन रुकवा ली गई और अन्य वन स्टाफ को बुलाकर मशीन की जब्ती की कार्यवाही की गई और वन अपराध प्रकरण जारी किया गया। इसके उपरांत मशीन को वन चौकी भिलाय लाकर रखा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सागर श्रीवास्तव वन परिक्षेत्र अधिकारी बासौदा ने साहस और सूझ बूझ का परिचय देकर अवैध उत्खनन के विरुद्ध एक कुशल कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text