Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सीनियर सिटीजंस वैलफेयर सोसाइटी अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का करेगी सम्मान

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। सीनियर सिटीजंस वैलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी सदस्यों की एक अहम बैठक सोसाइटी के उप चेयरमैन वी पी सेठी और उप प्रधान पी एन मित्तल की संयुक्त अध्यक्षता में डे केयर सेंटर मीटिंग हाल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सोसायटी की और से अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाये जाने पर विचार किया गया। यह समारोह पाम व्यू होटल एंड रैसटोरैंट अमृतसर रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सुपर सीनियर सिटीजंस जिन्होंने समाजिक , धार्मिक व अन्य क्षेत्रों के उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान डाला है और उनके द्वारा समाज को प्रदान की गई सेवाओं को याद करते हुए सम्मानित किया जाएगा। क्यों कि बुजुर्ग समाज का बहुमूल्य सरमाया होते हैं और उनके पास जिंदगी का तजुर्बा होता है ऐसे अवसरों पर उन्हें सम्मान देना और उनकी अच्छी तरह से सम्भाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा भविष्य में किये जाने वाले समाज सेवा के कार्यों सम्बन्धी भी गहन विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में वी पी सेठी उप चेयरमैन, पी एन मित्तल उप प्रधान ,एस के बांसल मुख्य सलाहकार, एवं एन जी ओ, केवल बांसल वित्त सचिव, उर्मिल शर्मा सह सचिव, सुरिंदर अग्रवाल सह वित्त सचिव, अमरजीत जस्सल, यश पाल ग्रोवर, कार्यकारी सदस्य, जोगिंदर पाल जिंदल, विमल जैन, राजेश बब्बू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text