Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सेवानिवृत्त होने पर लाबरिया प्राचार्य कांता लाकरा का हुआ सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित

अतुल्य भारत चेतना
विजय द्विवेदी

लाबरिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया की प्राचार्य श्रीमती कांता लाकरा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर बुधवार को सेवानिवृत्त कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया पर रखा गया सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य कांता लाकरा , एम एल लोधी , श्रीमती सोना मोर्य, रामेश्वर चौधरी , सरपंच प्रतिनिधि रमेश औसारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जे पी मानधन्या द्वारा की गई कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया वहीं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया संकुल के सभी संस्था प्रमुख के द्वारा श्रीमती लाकरा का पुष्पमाला से स्वागत किया गया लकरा के प्रशंस्ति पत्र का वाचन प्रभारी प्राचार्य लाभू चारण एवं दिलीप कुमार गेहलोत द्वारा किया गया वहीं जे. पी. मानधन्या द्वारा अपने उद्बोधन में लकरा के कार्य के प्रति लगन की सराहना करते हुए उनके दिघायु जीवन की कामना की सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि आज सेवानिवृत्त सम्मान समारोह विदाई समारोह कम और प्राचार्य कांता लकरा के सेवा काल में किए गए कार्यों का समागम ज्यादा प्रतीत हो रहा है आज का कार्यक्रम देखकर मन प्रफुल्लित हुआ शासकीय सेवा में स्थानांतरण आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त विदाई और तीसरी विदाई अंतिम होती है लेकिन सेवानिवृत्त होने पर विदाई अनेक यादें छोड़ जाती है
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों छात्र छात्राओं, गणमान्यजनों को उद्बोधन देते हुए प्राचार्य कांता लाकरा करूण हृदय से कहा कि आज इस संस्था में मेरा आखिरी दिन है शासन की मंशा अनुसार आयु पूरी होने के बाद हमें जाना पड़ता है आप लोगों का स्नेह देखकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं वापस यहां रह जाऊं क्योंकि कभी ऐसा मौका नहीं मिला मुझे अंदर से बहुत दुख हो रहा है क्योंकि आज तक ऐसा स्नेह देखने को नहीं मिला आप लोगों ने इतना स्नेह दिया जिस तरह नगर से गणमान्यजनों पत्रकार बंधुओं ने स्नेह दिया संकुल के समस्त विद्यालयों के पारिवारिक बंधुओं छात्र छात्राओं ने जिस तरह विदाई दी है मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी सम्मान व विदाई समारोह में संकुल के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों, अतिथि शिक्षक संघ, स्टाफ, छात्रावास के अधीक्षकों, गांव के गणमान्यजनों, लाबरिया के शिक्षकों ने प्राचार्य कांता लाकरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया की और से शाल श्रीफल प्रशंस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार गेहलोत ने किया आभार प्रभारी प्राचार्य लाभू चारण ने व्यक्त किया
शिक्षको द्वारा सेवानिवृत्त प्राचार्य कांता लाकरा को बग्गी नमें बिठाकर बैंड बाजे के साथ गांव भ्रमण करते हुए विदाई दी इस अवसर पर बी .एस भंवर बीआरसी सरदारपुर,राजोद प्राचार्य जे.के. शर्मा , जेपी मानधन्या , एम एल. लोधी, सोना मोर्य, बृजलाल अग्निहोत्री ,बंरमडल प्रभारी प्राचार्य यशवंत सोलंकी, नंदराम मदारिया राजोद, सरपंच प्रतिनिधि रमेश औसारी, उपसरपंच नारायण भट्ट, रामेश्वर चौधरी, विशाल जैन, सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक वर्मा, रामचंद्र राठौड़, सुखराम चरपोटा, चंपालाल मारु , लाबरिया प्रभारी प्राचार्य लाभू चारण, जनशिक्षक अश्विनी शर्मा, अनिल जायसवाल, भगवती प्रसाद शर्मा, दिलीप गेहलोत, शिरिन कुरेशी, जुझार सिंह राठौर, साईंराम मारु, कैलाश दायमा, पियूष त्रिपाठी, जिग्नेश दवे, जगदीश औसारी, शाकिर हुसैन, शम्भूलाल चरपोटा, हिन्दू सिंह भूरिया, शंकरलाल सिक्कड़ , छगनसिंह गणावा, एवं समारोह में बड़ी संख्या में छात्र छात्राए शिक्षक ,शिक्षिकाए ग्राम के गणमान्य नागरिक ‌संकुल के विद्यालयों के प्रमुख मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text