Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत यादव महासभा भवन में 101 पौधे लगाए

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। कस्बा स्थित ग्राम पंचायत बड़नगर में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत यादव महासभा भवन में सामाजिक कार्यकर्ता महेश यादव के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गया। इस मौके पर यादव महासभा तहसील अध्यक्ष भैरुलाल हुल्डा के मुख्य आतिथ्य व सरपंच रामकरण यादव की अध्यक्षता व लाडाकाबास सरपंच सरोज मदन यादव, यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास यादव, दैनिक भास्कर संवाददाता नवीन गर्ग, खेलना सरपंच राजकुमार धानका, ओपी बायला, किशन लाल गुरुजी के विशिष्ट आतिथ्य में यादव महासभा भवन में विभिन्न किस्म के 101 पौधे लगाए गए। इस दौरान हरित बड़नगर अभियान के संयोजक दीप सिंह शेखावत ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर उन पौधों की देख रेख कर पेड़ बनाने की शपथ दिलवाई। इस दौरान कांग्रेस महासचिव बजरंग लाल यादव, ठिकरिया जीएसएस अध्यक्ष रामवतार यादव, अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा प्रदेश अध्यक्ष उमराव लाल यादव, रामनिवास यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह शेखावत, भगवान सहाय यादव, रामेश्वर भाटिया, गिरधारी लाल जाट, विकास यादव, श्रीराम यादव सहित सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text