अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कुछ चयनित विद्यालय में अटल टिंकरिंग लेब प्रारंभ किए गये हैं। इसके साथ ही आईटी, इलेक्ट्रॉनिक एन्ड हार्डवेयर जैसे पाठ्यक्रम प्रारंभ कर विद्यार्थियों को इन विषयों में शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएमराइज़ बालाघाट में ड्रोन रोबोटिक्स कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि “वर्चुअल पाठशाला कंपनी” के प्रशिक्षित शिक्षक श्री यश घोरमाड़े व श्री सुमित टेहलवानी परसवाड़ा अमरावती द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध आवश्यक सामग्री से ड्रोन बनाकर उडाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; छिंदवाड़ा के 13 कराटे खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन


इस दौरान प्रशिक्षक विद्यार्थियों द्वारा ड्रोन बनाकर सफल उड़ान कर प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को तकनीकी सूक्ष्मता को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि अटल टिंकरिंग लैब सी.एम.राइज़ बालाघाट में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिसमें रोबोट आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से रोबोट, ड्रोन आदि बनाए जा सकते हैं । कार्यशाला के प्रथम दिवस विद्यालय के 37 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

