Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

केरल में लैंडस्लाइड में चार गांव बहे,80 की मौत,बचाव अभियान जारी

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी


केरल। केरल के वायनाड में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते मंगलवार तड़के चार अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई, जिसमें चार गांव – मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बह गए। घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है और 100 से ज्‍यादा लोग मलबे में दबे हैं। 250 से ज्‍यादा लोगों को बचाया जा चुका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू कर रही हैं। वहीं कन्नूर से सेना के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है, जिनमें मेडिकल टीम भी शामिल है। एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। पांच साल पहले यानी 2019 में भी इन्हीं गांवों- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड की घटना हुई थी, जिसमें 52 घर तबाह हुए थे। 17 लोगों की मौत हुई और पांच आज तक लापता हैं।समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केरल आपदा में अबतक 80 लोगों की मौत हो गयी है।राहत और बचाव कार्य जारी है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text