

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। डीएम-एसपी ने कैराना पहुंचकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। प्रशासन द्वारा की गई पुष्पवर्षा से कांवड़ियों में एकाएक जोश भर आया। उन्होंने बम-बम भोले के गगनचुंबी जयकारे लगाए।
सूबे की योगी सरकार कांवड़ यात्रा को विगत वर्षों से ऐतिहासिक बनाती जा रही है। पिछले वर्ष की भांति इस साल भी प्रदेश में विभिन्न जगहों पर शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसी के चलते डीएम रवींद्र सिंह व एसपी रामसेवक गौतम कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के कांधला तिराहे पर खड़े होकर शिवभक्तों पर फूल बरसाए। फूलों की बरसात के चलते शिवभक्त कांवड़ियों में एकाएक जोश भर आया और उन्होंने बोल बम, बम-बम भोले के उद्घोष लगाए। इस दौरान कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय की बोतलें भी वितरित की गई। प्रशासन द्वारा किये गए अभिनंदन से शिवभक्त कांवड़ियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एएसपी संतोष कुमार, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के अलावा नपा अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, ईओ समीर कश्यप, सभासद हारूण कुरैशी, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

