विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, ड्रोन डेमोंसट्रेशन हुआ साथ ही क्विज विजेता किए गए पुरस्कृत
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। विकसित भारत संकल्प यात्रा विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों में दिनांक 04 जनवरी, गुरुवार को पहुंची इस यात्रा के माध्यम से जिले को आवंटित आई.ई.सी वैन प्रचार रथ के माध्यम से विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रदर्शन साउंड और एलईडी के माध्यम से ग्रामीणों के बीच किया गया जिसे सभी के द्वारा देखा और सुना गया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सरायशाही में अतिक्रमण पर अध्यक्ष का सौतेला व्यवहार
विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत जनपद पंचायत कुरवाई की ग्राम पंचायत बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्वाचित कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कुरवाई विधायक सप्रे ने कार्यक्रम को संबोधित कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीण जनों को अवगत कराया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।
विदिशा जिले की ग्राम पंचायत पिपरिया पाराशर, आमखेड़ा सूखा, ग्राम पंचायत बासौदा, महागौरी, मुडरा सागर, करारिया अहमदपुर, घाटखेड़ी, लालछिया, पिपरिया अजीत, प्यासी और ग्राम पंचायत डेलीबाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी ही नहीं दी गई बल्कि उनका रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जहां ग्रामीणों का की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण शपथ का वाचन तथा क्विज विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत बासौदा और ग्राम पंचायत डेलीबाड़ा में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन डेमोंसट्रेशन किया गया। ड्रोन डेमोंसट्रेशन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कृषक बंधुओं को अवगत कराया कि इस योजना के माध्यम से ड्रोन की मदद से कृषि कार्यों को सुगमता से किया जा सकता है। कृषि कार्यों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव ड्रोन की मदद से आसानी से हो जाता है की प्रक्रिया को कार्यक्रम स्थल पर कृषक बंधुओं के समक्ष किया गया है।
subscribe our YouTube channel


