Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शपथ लेना सरल, पर निभाना कठिन है

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार
अग्रहरि
सिद्धार्थ नगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में गठित छात्र संसद, कन्या भारती हुआ व शिशु भारती के पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के जिला प्रचारक श्री विशाल जी, जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) श्री अखिलेश नारायण श्रीवास्तव व विद्यालय के अध्यक्ष श्री मुरलीधर अग्रहरि ने छात्र संसद, कन्या भारती व शिशु भारती के पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन की शपथ दिलाई। बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री जगदंबिका पाल ने छात्रों को समय और संयम से अपने जीवन को व्यवस्थित कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रजातांत्रिक पदों पर शपथ ग्रहण करा कर उनको व्यक्तिगत दायित्वों के साथ विद्यालय हित के कार्य करने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री विशाल जी ने कहा बचपन से ही लोकतंत्र के प्रति आस्था और जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए छात्र संसद का गठन एक सकारात्मक प्रयास है। आज संपूर्ण राष्ट्र लोकतंत्र की सराहना कर रहा है ।एक आदर्श लोकतंत्र अनुशासित विद्यार्थियों से ही संभव हो सकता है। आगे उन्होंने कहा शपथ लेना सरल है पर निभाना कठिन है मार्ग में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आएंगी किंतु यदि आप डिगे रहे तो निश्चित तौर पर लक्ष्य पूरा होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने आतातायी रावण का समूल नाश करने के लिए अपने दोनो हाथ ऊपर कर शपथ लिया था उनके समक्ष भी अनेक कठिनाइयां आयीं पत्नी का हरण हुआ ,एक समय ऐसा भी आया भाई लक्ष्मण भी लगा साथ छोड़ देंगे परंतु प्रभु श्री राम ने अपने लक्ष्य को छोड़ा नहीं मार्ग पर डिगा रहे इसलिए उन्हें सफलता प्राप्त हुई। यदि आप सभी अपने शपथ को बार-बार स्मरण कर भगवान राम के चरित्र का ध्यान करेंगे तो निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी। बालिका विद्यालय की प्रभारी प्रतिमा सिंह ने कहा विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के संपूर्ण विकास की परिकल्पना का अभिन्न अंग है। इससे छात्रों को शैक्षिक के साथ-साथ राजनीतिक ,सांस्कृतिक क्रियात्मक रूप से योग्य बनने और विद्यालय से निकलकर देश व समाज को नई दिशा देने का मार्ग प्रशस्त होगा। सत्र 2023- 24 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम केवल शर्मा ने कराया। शपथ लेने वालों में छात्र संसद के प्रधानमंत्री शिवम गोस्वामी, कन्या भारती कि प्रधानमंत्री दीक्षा सिंह, शिशु भारती के प्रधानमंत्री देव प्रताप सिंह समेत पूरा मंत्रिमंडल व सभी छात्र सांसद तथा कक्षा के कक्षा प्रमुख सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र सांसद प्रमुख आचार्य श्री दिलीप श्रीवास्तव ने किया ।उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मेंद्र प्रधान समेत समस्त आचार्य बंधुओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text