Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

विजय बिसेन को मातृशोक, लक्ष्मी बिसेन का परलोक गमन

जन-जन से थी गहरी अतरंगता, नम आंखों से अंतिम बिदाई

अतुल्य भारत चेतना
लतेश गौतम

बालाघाट। स्थानीय भटेरा चौकी, वार्ड नं 02, निवासी सामाजिक, धार्मिक, सहज-सरल लक्ष्मी बिसेन का सोमवार को बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। कुशल व्यवहार, मृदुभाषी, मधुर मुस्कान के साथ लोगों से मिलना उनकी पहचान थी। ब्रम्हलीन की जन-जन, नाते रिश्तेदारों के साथ अतरंगता गहरी थी। वे मुक्तकंठ से अपने मोहल्ले वासियों और सामाजिक जनों की प्रशंसा करते थी। हर सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर भूमिका में होते थी। 74 वर्ष की आयु में स्वास्थ और तंदुरुस्ती का सबक सीखा कर आज भरे-पूरे परिवार सहित सबको रोता-बिलकता छोड़कर आपका परलोक गमन हो गया।

आप की अंतिम यात्रा में चाहने वालों का तांता लगा रहा। स्थानीय मां वैनगंगा जागपुर घाट, महामृत्युंजय धाम पार्थिव देह को उनके पुत्र विजय बिसेन, संजय बिसेन ने मुखाग्नि दी। जहां मातृत्व और वात्सल्य की प्रतिपूर्ति दिवंगत श्रीमती लक्ष्मी बिसेन को नम आंखों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्नेहीजनों ने अंतिम विदाई दी। शोक सभा में भाजपा किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य विजय बिसेन, संजय बिसेन को हुए मातृ शोक को अपूर्णीय क्षति माना। उनके एक-एक कार्यों को याद किया। शोकमय परमात्मा से पुण्यात्मा को विश्रांति और परिजनों को गहन दुख करने की असीम शक्ति देने की प्रार्थना की।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text