Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रंजीत बोझा प्रीमियर लीग (आरबीपीएल) सीजन 2 क्रिकेट मैच का समापन हुआ

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रुपईडीहा/बहराइच। इंडो नेपाल बॉर्डर के रुपईडीहा नगर पंचायत से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित रंजीत बोझा गांव के चकिया रोड चौराहे पर सद्दाम प्रधान के खेल मैदान में पांच दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था। (RBPL)दुग्गी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया । दुग्गी सिंगल डबल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हमारे मुख्य अतिथि नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख श्री जयप्रकाश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया था नाइट दुग्गी मैच फाइनल में 8 -8 ओवर का खेला गया। दुग्गी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अंत तक सिर्फ दो टीम पहुंची थी, जिसमें अब्दुल्ला 11 बाबागंज अहद 11 नानपारा के बीच फाइनल मैच खेला गया इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अहद 11 नानपारा ने 8 ओवर में छह विकेट गंवाकर 41 रन बनाएं।
जबकि अब्दुल्ला 11 बाबागंज को 42 रनों का लक्ष्य दिया। अब्दुल्ला 11 बाबागंज ने खेलते हुए 32 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
फाइनल विजेता आहद -11 नानपारा विनर टीम रही इस मुकाबले में आहद 11 नानपारा ने 9 रनों से जीत लिया इस खेल में नानपारा अहद 11 के लेग स्पिनर बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया।

मैच के समापन में हमारे गेस्ट डॉक्टर शैलेंद्र सिंह और रुपैडिहा नगर पंचायत के पूर्व प्रधान जुबेर फारूकी ने दुग्गी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार से सम्मानित किया।

दुग्गी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रंजीत बोझा के आयोजक
वसीम अहमद (संवाददाता) प्रधान सद्दाम ,राजू मसीह ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का प्रयास किया साथ ही सहयोगी अंपायर मोहम्मद शादाब और मोहम्मद अहमद ने इस मैच में अंपायरिंग का सारा दारो मदार था जो इन्होंने बखूबी निभाया।
इस मैच में रंजीत बोझा गांव के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा साहिबेआलम ,अहराम, आयामुद्दीन, जाकी ,मकबूल, अतीक अहमद ,शादाब हाशमी, राजू (बीडीसी )शरीफ, सलमान हाफिज जी ,शेर अली ,मोहम्मद, आसिफ ,शहजाद शाह । कमेंट्री बॉक्स के सहयोगी हमारे निजामुद्दीन भाई आदि व ग्राम वासियों का काफी योगदान रहा।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text