अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। थाना रतनपुर में मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम कड़री में कुछ लोग 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे हैं , इस सूचना पर आईपीएस (प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर ग्राम कड़री में मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिसमें से कुछ लोग पुलिस को आते देख भाग गये,

और मौके पर 05 जुआड़ी राजगीरी गोस्वामी पिता यण गिरी गोस्वामी, उम्र 40 वर्ष निवासी कड़री, बसंत गिरी गोस्वामी पिता स्व. फूल गिरी गोस्वामी उम्र 60 वर्ष ग्राम कड़री थाना रतनपुर, सफीक मोहम्मद पिता स्व. इशाक मोहम्मद निवासी मचखंडा थाना सीपत, गुलजार अली पिता स्व. जोहार अली निवासी मचखंडा, एवं प्रवेश श्रीवास पिता गौकरण श्रीवास निवासी मचखंडा थाना सीपत को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिली। उक्त जुआड़ियो के कब्जे से नगदी रकम 3280 रूपये, 52 पत्ती ताश, मोमबत्ती, बोराफट्टी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्रधानआरक्षक सैय्यद अकबर अली, आरक्षक अजय सोनी,महेन्द्र रजवाड़े, दुर्गेश प्रजापति, लेखपाल खुसरो,संजय यादव, प्रफुल्ल यादव का विशेष योगदान रहा।
Subscribe our YouTube channel
