अतुल्य भारत चेतना
कमल नयनम तिवारी
कूरेभार/सुलतानपुर। सड़क हादसे ने छीन ली जिंदगी गांव में छाया मातम घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना चौराहे के करीब की है। जहां भोर में रिश्तेदार को लाने जा रहे पुरखीपुर के इछूरी दूबे का पूर्वा के निवासी उमेश चंद दूबे को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना भोर चार बजे की बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर गांव में फैली तो पुरे गांव मे मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार मृतक उमेश दूबे के दो पुत्रों के सर से जहां पिता का साया छिन गया तो वहीं पत्नि की मांग उजड़ गई। जानकारी के लिए बतादें की बीते बृहस्पति वार को बड़े लड़केदीपक दूबे के नवजात पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अभी परिजनों को पहले ही मिला जख्म नहीं भरा था कि दुबे जी की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरा परिवार टूट कर बिखर गया और घर सहित गांव में मातम छा गया।
subscribe our YouTube channel
