अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
चौरई। वार्ड क्रमांक 5 जैन मंदिर छोटी बाजार रोड में नगरपालिका द्वारा नाली का निर्माण कार्य करवाएं हुए काफी टाइम बीत जाने के बाद भी एक काफी बड़े गड्ढे को ढकना छोड़ दिया गया। जिस वजह से वार्ड के छोटे छोटे बच्चे साइकिल चलाते हुए एवं पैदल चलते हुए आम नागरिक उस गड्ढे में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है, जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को दुर्घटनाग्रस्त होकर भुगतना पड़ रहा है।

वार्ड वासियों द्वारा बताया यह भी जा रहा है की इसके पूर्व में नगरपालिका के सीएमओ के साथ एक इसी वार्ड की प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला से काफी लड़ाई झगड़ा एवं बहस होने पर महिला द्वारा चौरई सीएमओ की चौरई थाने में शिकायत की गई थी पर थाने में समझौता करवा दिया गया था।

वही वार्ड के दूसरे प्रतिष्ठित व्यक्ति गल्ला मंडी के पूर्व व्यापारी अध्यक्ष तरण कुमार जैन का कहना यह है काफी बार चौरई नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी ढक्कन को ढाका नहीं गया। और जब वार्ड के नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर तब नगर पालिका के अधिकारी बोलते हैं। जाओ सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट डाले हो तो सीएम हेल्पलाइन से ही नाली में ढकन लगवा लो।
subscribe our YouTube channel
