अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा। प्रबंध समिति वक़्फ़ हुसैन टेकरी शरीफ़ द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 22 मई से 24 मई
तक टेकरी शरीफ़ के दान पात्रों को खोल कर गिनती की गई, जिस में से कुल राशि 10 लाख 62 हजार 5 सौ 6रुपए के साथ ही 343 ग्राम चांदी और प्राप्त हुआ।

गिनती के समय पटवारी प्रवीण जैन मौजूद रहे। प्रबंध अध्यक्ष रउफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान ने बताया कि इस राशि का उपयोग टेकरी शरीफ़ के विकास कार्यों में किया जाएगा। इस अवसर पर और हुसैन टेकरी कर्म चारी उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel