अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
मुंगेली।
छत्तीसगढ़ के दाऊपारा मुंगेली त्रिलोकी धाम मंदिर में 2 अक्टूबर को योग कक्षा की महिलाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह 5 बजे यहाँ पर योग कक्षाएं संचालित होती हैं, जिसमें हर प्रकार के रोग संबंधी योगाभ्यास कराया जाता है। साथ ही सभी को आयुर्वेद एवं घरेलू उपचारों से भी परिचित करवाकर आयुर्वेद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मुंगेली लीला श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री रेखा देवांगन, पूर्व तहसील प्रभारी चंद्रिका देवांगन प्रति दिन यहां योग कराती हैं। आज के इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से महिलाएं संदेश देना चाहती थी कि जब हम स्वच्छता बनाए रखेंगे, तो प्रत्येक प्रकार की बीमारियां हमसे दूर भागेंगी। ‘एक ही हमारा नारा है, स्वच्छ देश हमारा है’ , ‘सुबह का योग, हर ले हर रोग’ जैसे स्लोगन बोलकर सबको जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर चंद्रकली सोनी, गिरिजा दुबे, रमा राजपूत, लक्ष्मी सोनकर, लक्ष्मी मानिकपुरी, सगनी सोनकर, संतोषी साहू, ममता साहू, रवि राजपूत, कमला साहू, उर्मिला साहू, निर्मला साहू, मीना चौहान, चंद्रिका देवांगन, संतोषी देवांगन, शिव कुमारी साहू, प्यारा बच्चा, निशा इत्यादि उपस्थित थे।

***************************************
