अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज/बहराइच। थाना जरवल रोड अंतर्गत दोपहर को जरवल कस्बा के हाईवे पर पुलिस चौकी के ठीक सामने एक परिवहन निगम की बस यूपी 77 ए एन 14 92 जो बहराइच की ओर तेजी से जा रही थी

बहराइच से लखनऊ जा रही कार यूपी 32 पी बी 9580 को तेजी से टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए जिसमे कार चालक अनुराग 30 पुत्र अशोक निवासी लखनऊ की कार में फस कर मौके पर मौत हो गई जिसे नायब तहसीलदार वीपी गिरी थानाध्क्ष बृजराज जरवल रोड एस एस आई अनुरूध यादव तथा स्थानीय पुलिस कानून गो वाहिद कमाल लेखपाल राम किशुन ने घायलों को सी एच सी मुस्तफाबाद जरवल पहुंचाया जिसमे कार चालक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया नायब तहसीलदार वीपी गिरी ने मृतक के घर सूचना भेज दी।

के अलावा गंभीर रूप से घायलों मे कैलाश 18 पुत्र मैकू सुनील 28 पुत्र राजकुमार अनील 30 पुत्र मुल्कराज उस्मान 35 को सी एच सी मुस्तफाबाद जरवल मे प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां घायलों की हालत चिंतन जनक बनी हुई है।

पुलिस ने सरकारी बस के साथ चालक को कब्जे में ले लिया है।
subscribe our YouTube channel