साइट-बी में गुणवत्तापूर्ण होंगे विकास कार्य : मोहित अग्रवाल
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। औद्यौगिक क्षेत्र साइट-बी मथुरा में चल रहे विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शिकायत की गयी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए यूपीसीडा द्वारा राइट्स को निरिक्षण के लिए नियुक्त किया गया था, जिससे चल रहे विकास कार्यों का निर्माण मानकों के अनुसार किया जा सके।

रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी में चल रहे सड़कों के विकास कार्यों के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री में गुणवत्ता पूर्वक अब ठेकेदार द्वारा सुधार किया गया है, रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं यूपीसीडा के अवर अभियंता महेंद्र सिंह कि संयुक्त बैठक में ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, दिलीप कुमार शुक्ला, संजय पांडेय, शुशील शर्मा, विनय अग्रवाल, विजय शर्मा, तन्मय सिंघल सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel