Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

यादगार रहा समाधि साधना प्रशिक्षण शिविर एवं निर्यापक सम्मेलन

By News Desk May 24, 2024
Spread the love

वीतराग भवन में बाल ब्रह्मचारी पंडित श्री सुमत प्रकाशजी जैन का मिला समागम

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा के वीतराग भवन में सकल जैन समाज के लिए मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा बाल ब्रह्मचारी पंडित श्री सुमत प्रकाशजी जैन के मंगल सानिध्य में लगाया गया नौ दिवसीय समाधि साधना प्रशिक्षण शिविर एवं निर्यापक सम्मेलन विविध उपलब्धियों के साथ यादगार एवं ऐतिहासिक रूप से साआनंद संपन्न हुआ।
फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया शिविर में पूरे देश से ब्रह्मचारी भाई बहनों के साथ श्रावक – श्राविकाओं का छिंदवाड़ा आगमन हुआ। और सभी ने बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक सम्यक समाधि सहित क्षपक एवं निर्यपक का स्वरूप समझा और उस अनुसार जीवन जीने का संकल्प लिया। शिविर में बाल ब्रह्मचारी चर्चित शास्त्री एवं महेंद्र जैन ने श्रावकाचार के आधार पर जैनोपैथी के मध्यम से अहिंसक पद्धति से जीवन जीने की कला एवं रोगों से बचाव एवं उपचार को बताया।
इस अवसर पर देवलाली से पधारी बाल ब्रह्मचारिणी बासंती बहनजी ने बहुत ही मधुर शैली में जिनागम का सच्चा स्वरूप बताया और दिगंबर जिनधर्म की महिमा बताकर मुनिराजों का गुणगान किया।

इस अवसर पर मंडल, फेडरेशन, महिला मंडल एवं पाठशाला के बच्चों के साथ शिविर आमंत्रणकर्ता परिवार श्रीमती सुनीता गोविंदप्रसाद जैन, मिनी अभिषेक जैन, मयूरी सौरभ जैन एवं दीपिका शेषमणी जैन ने सभी आगंतुक ब्रह्मचारी भाई बहनों सहित श्रावक – श्राविकाओं का आत्मीय अभिनंदन कर साधर्मी वात्सल्य की मिशाल पेश की। जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना कर छिंदवाड़ा समाज के साधर्मी वात्सल्य की खूब खूब अनुमोदना कर उनका आभार व्यक्त किया।
शिविर में दिल्ली, अलीगढ़, देवलाली, नागपुर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, जबलपुर, सनावत, सागर, सिवनी, बांकल सहित पूरे जिले से सैंकड़ों की संख्या में साधर्मियों ने हिस्सा लेकर धर्म लाभ लिया।

मंगलमय विदाई दी –

शिविर समापन के पश्चात मंडल एवं फेडरेशन के सदस्यों ने बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाशजी जैन साव सहित सभी अतिथियों को आत्मीय विदाई देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंडल एवं फेडरेशन के सदस्यों ने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जिनशासन के मंगलगान कर धर्ममय वातावरण बना दिया जिसमे अशोक वैभव, पंडित ऋषभ शास्त्री, दीपक राज जैन, सचिन जैन, सुनील जैन, समकित जैन, अंकेश जैन, यशराज जैन, आदेश जैन, विशाल शास्त्री, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में जिनशासन सेवकों ने एक घंटे तक मंगलगान कर आत्मीय विदाई दी जो जीवन भर याद रहेगी।

ललितपुर शिविर में सम्मिलित होंगे विद्वतगण –

बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाशजी जैन के साथ चर्चित शास्त्री, महेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, आशीष जैन सहित अन्य साधर्मी पातालकोट एक्सप्रेस से ललितपुर रवाना हुए जहां युवा फेडरेशन के तत्वावधान में 25 मई से 11 जून तक होने वाले 18 दिवसीय 56 वें शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर जिनशासन की मंगल प्रभावना करेंगे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text