Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

मध्य प्रदेश में प्रमुख सामाजिक संगठन- श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति का मैत्री मिलन समारोह संपन्न हुआ

By News Desk May 24, 2024
Spread the love

कार्यक्रम का स्लोगन – आओ सब मिलकर कुछ अच्छा करें और नया करें !

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

जावरा। नगर की प्रमुख सामाजिक सेवा संस्था- “श्री श्वेताम्बर जैन वरिष्ठ सेवा समिति” का वर्ष 2024- 25 का प्रथम मैत्री मिलन समारोह दिनाँक 19 मई को संस्था के ऊर्जावान अध्यक्ष अभय सुराणा की अध्यक्षता में एवं डॉ सी. एम.मेहता, पुखराज कांठेड़, विनोद श्रीमाल रिंगनोद, डॉ. अशोक मंडलेचा, नगीन सकलेचा, दिलीप पारख, रमेश नादेचा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्व प्रथम जीव दया सोसायटी खाचरौद रोड पर मूक पशुओ की सेवा कर उन्हे आहार दिया गया। तत्पश्चात मैत्री मिलन समारोह प्रारम्भ हुआ। सर्व प्रथम अतिथियो द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रवज्जलित किया, श्रीमती सुमन लोढ़ा, त्रिशला नांदेचा, रेखा सुराणा द्वारा प्रार्थना का पाठ किया, स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा ने अपना स्लोगन आओ कुछ नया करें और अच्छा करें की विस्तृत जानकारी देते हुए अभी तक किए गए सेवा कार्य एवं आगामी सेवा कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

संस्था के उपाध्यक्ष एवँ स्वधर्मी सहायता योजना संयोजक श्री पुखराज पटवा ने योजना की जानकारी दी। मंचासीन अतिथियो का स्वागत माला एवं कुछ नया करें की भावना को साकार करते हुए सभी अतिथियों को भी गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी मिले इसलिए सबको सकोरे प्रदान किए गए।

इस अवसर पर संस्था के 17 नवीन सदस्यों का परिचय अध्यक्ष अभय सुराणा ने देते हुए नवीन सदस्यों का स्वागत कर प्रोफेसर सी. एम. मेहता ने शपथ दिलाई।
इन सदस्यों ने ली शपथ- दिनेश जी डूंगरवाल, विनोद जी श्रीमाल, संजय जी सुराणा, सुभाषचंद्र जी तलेरा, आनंदीलाल जी लोढ़ा, नरेंद्र जी कोठारी, सुनील जी पोखरना, प्रदीप जी सेठिया, अनिल जी श्रीश्रीमाल सहित 17 नए सदस्यों ने शपथ ली।

विवाह वार्षिकी संयोजक राजकुमार हरण ने विवाह वार्षिकी का आयोजन किया जिसमें दंपति सदस्यों का स्वागत कर उन्हे स्मृति स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इनकी मनाई गई विवाह वार्षिकी-

शैतानमल दुग्गड, अशोक झामर, पारस छाजेड़, भूपेंद्र रुनवाल, दिलीप चत्तर, नेमीचंद जैन, आनंदीलाल लोढ़ा, संजय सुराणा, राजेंद्र कोचर, सुभाष तलेरा, संतोष सांकला, अशोक धोखा, शांतिलाल रुनवाल, दिनेश डूंगरवाल, सुरेश सुराणा, श्रेणिक नांदेचा, रमणीक जैन, समरथमल लोढ़ा, कनकमल कांठेड़ आदि सदस्यों की विवाह वार्षिकी मनाई, एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सदस्यों ने सेवा कार्यो हेतु संस्था को राशि भी प्रदान करी। संस्था के सदस्य दिनेश डूंगरवाल रिंगनोद ने संस्था का एक मैत्री मिलन समारोह रिंगनोद में करने का निवेदन किया साथ ही आयोजन का लाभ देने का निवेदन किया जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई। संस्था के सदस्य श्री जैन दिवाकर स्कूल रिंगनोद के चेयरमेन अभय श्रीमाल का बहुमान भी किया गया। श्रीमाल द्वारा संस्था को विभिन्न सेवा कार्यो में निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

आयोजन में मनोरंजन के कार्यक्रम भी हुवे आज चुटकुला प्रतियोगिता में प्रदीप सेठिया, आनंदीलाल संघवी एवं पुखराज पटवा विजेता रहे। संस्था सदस्य संजय सुराणा ने अगले 6 माह तक मनोरंजन कार्यक्रम के पुरस्कार अपनी ओर से देने की घोषणा की। दिलीप चत्तर को यात्रा संयोजक अध्यक्ष अभय सुराणा द्वारा मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिन शासन स्थापना दिवस मनाया गया तथा इसकी जानकारी दी गई। सभी ने जयकारे लगाए तथा ध्वज फहराया।

इस अवसर पर इनकी रही गरिमा मय उपस्थिति _
बसंतीलाल चपडोद(पूर्व अध्यक्ष) सुभाष डूंगरवाल, सुजानमल कोचट्टा, मनोहर लाल चपडो़द, अनिल पावेचा, विजय आंचलिया, सुरेंद्र कोचट्टा, वीरेंद्र जैन, वर्धमान मांडोत, तेजमल मेहता, अशोक रांका, सुजानमल कोचट्टा, सुशील जैन, सरदारमल चोरड़िया, शांतिलाल डांगी, अजय आचलिया, वीरेंद्र जैन, श्रेणीक चौहान, नरेंद्र संघवी, श्रीपाल कोचट्टा, मनोहर लाल ओसतवाल, धीरज पटवा, सुशील मेहता आदि सदस्य का प्रमुख सहयोग रहा।

वर्षितप आराधकों का बहुमान-
संस्था के सदस्य श्रीमती पूनम पटवा, श्रीमती सुशीला चपलोद, श्रीमती मंजू हरण, श्रीमती शोभा डूंगरवाल, श्री कमल चपलोद जिनका आज बीयासना का लाभ भी संस्था को प्राप्त हुआ इस अवसर पर श्रीमती रेखा सुराणा, श्रीमती सुधा चोपड़ा, शांतिलाल रुनवाल एवं राजकुमार हरण द्वारा तपस्वियों का बहुमान कर उन्हें प्रभावना वितरित करी। कार्यक्रम का संचालन सचिव अनिल चोपड़ा ने किया तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा ने माना।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text