अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
भोपाल। लायंस क्लब सेवा सप्ताह अंतर्गत 3 अक्टूबर को स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में लायंस क्लब विदिशा मेन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। रीजन पीआरओ एवं लायंस क्लब विदिशा मेन मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस क्लब की कार्य योजना सेवा सप्ताह अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 125 पौधे स्कूल परिसर तथा अन्य स्थानों पर लगाए गए। इसी क्रम में सर्वप्रथम लायंस क्लब अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप कॉलेज संचालक यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने आम का, कैबिनेट एडिशनल सेक्रेटरी, सर्विस एक्टिविटी चेयरपर्सन, एमजेएफ राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने जामुन का, कार्यक्रम प्रभारी लायंस क्लब विदिशा पर्यावरण समिति अध्यक्ष एवं स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के संचालक जोन चेयरपर्सन, एमजेएफ योगेंद्र सिंह राणा ने नींबू का, पीस पोस्टर कोऑर्डिनेटर मीनल सिंह राणा ने जामफल का, कोषाध्यक्ष राजाराम राजपूत ने आम का, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने आंवले के पौधे का, राजस्थान मिष्ठान भंडार के संचालक रामू राम जाट ने जामुन के पौधे का, पुलिस उप निरीक्षक संजय अहिरवार ने बेल के पौधे का, प्रीतम सिंह राय आर्मी ने नींबू का पौधा तथा शंभू सिंह रघुवंशी ने आंवले का पौधा रोपित किया। इसी प्रकार से अन्य सभी लायन साथियों ने तरह-तरह के पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंत में एमजेएफ राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने सभी का आभार व्यक्त किया।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
