Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण एवं ट्रेनिंग केम्प हुआ आयोजित

By News Desk May 21, 2024
Spread the love

हमारे देश अमन चैन कायम रहे और हमारा देश उन्नति करे: शैरानी

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

रतलाम। नाहरपुरा स्थित महात्मा गांधी उर्दू मेमोरियल स्कूल मैं जिला हज यात्रा के द्वार हज 2024 पर जाने वाले हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सदर इब्राहीम शैरानी, भाजपा मंडल महामंत्री राकेश परमार, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मंसूर जमादार, जिला अध्यक्ष वक्फ बोर्ड बब्लू पटेल, काजी आसिफ अली, मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शैरानी, मंडल मंत्री मरियम मंसूरी, पार्षद शंबाना खान, नायब सदर महमूद सेठ, जिला वक्फ बोर्ड सचिव सलीम कुरैशी, सदर सलीम कुरैशी, सदर रईस कुरैशी, ट्रेनर आरिफ खान, जुनेद खान आदि मंचासीन रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर इमरान हुसैन, ने किया एवं आभार हज कमिटी जिला अध्यक्ष फैयाज खान,ने माना।

कैंप में 142 हज यात्रियों को टीके लगाए गए और उनको ट्रेनिंग दी गई. कार्यक्रम अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी, मोर्चा जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष बब्लू पटेल, काजी आसिफ अली ने संबोधित किया। छोटू बादशाह दरगाह कमेटी अध्यक्ष रईस कुरेशी, एवं हज कमेटी अध्यक्ष फ़ैयाज़ खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अवसर पर शेरु पठान,इस्माइल खान, साजिद अंसारी, जुनैद शैरानी, शरीफ खान, राशिद खान, अब्दुल रजाक खान, ताज खान, अख्तर खान, रईस खान, जुनेद क़ुरैशी, खालिद पठान,अफ़ज़ल क़ुरैशी, अफसार शैरानी,समीर खान सत्तार खान, अफजल कुरैशी, वसीम कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, आदि उपस्थित थे.

जिला चिकित्सालय के मेडिकल टिम के डॉ रवि दिवेकर जिला चिकित्सा प्रमुख, डॉ नीलेश चौहान, सय्यद अली अहमद, रेखा जैन, संगीता गामड़, चंदा कटारा, रेखा टांक, उषा भाभर, द्वारा टीकाकरण कराया गया‌‌ ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text